छपरा. कोपा थाना क्षेत्र के साधपुर बाजार स्थित एक साइबर दुकान में पैसे के लेन-देन को लेकर दो युवकों पर चाकू से हमला किया गया. घटना सोमवार शाम की है जब पीड़ित युवक हरेंद्र कुमार यादव पुत्र महंत यादव, निवासी टारवा गांव और जनक कुमार यादव पुत्र श्यामलाल यादव, निवासी सादपुर बाली दुकान पर पैसा लेने पहुंचे थे. घायलों के अनुसार उन्होंने दोपहर में यूपीआइ स्कैन के माध्यम से भुगतान किया था और दुकान संचालक द्वारा शाम को पैसा देने की बात कही गयी थी. जब वे शाम में पुनः दुकान पहुंचे तो दुकानदार पंकज कुमार कुशवाहा ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि चाकू से हमला भी कर दिया. घायल युवकों का आरोप है कि साइबर दुकान में बैठे दो अन्य युवक और गांव के मुखिया प्रतिनिधि वीरेन कुशवाहा उर्फ वीरेन जी ने भी हमला किया. आरोप है कि हमलावरों के पास हथियार और चाकू थे. पीड़ितों ने यह भी आरोप लगाया कि मुखिया प्रतिनिधि सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं और कई लोगों से रुपये भी वसूले हैं. दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सदर अस्पताल, छपरा में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. इस मामले में कोपा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कोपा थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिल चुकी है और पुलिस जांच जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें