Saran News : छपरा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जीएमसीएच छपरा में टीकाकरण अभियान का हुआ शुभारंभ

Saran News : छपरा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जीएमसीएच छपरा में शनिवार को टीकाकरण अभियान की औपचारिक शुरुआत हुई.

By ALOK KUMAR | May 17, 2025 9:33 PM
an image

डोरीगंज. छपरा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जीएमसीएच छपरा में शनिवार को टीकाकरण अभियान की औपचारिक शुरुआत हुई. इस अभियान का शुभारंभ जीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट सह प्राचार्य डॉ. सी.पी. जायसवाल ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि टीकाकरण न केवल व्यक्ति को बीमारियों से सुरक्षित करता है, बल्कि एक स्वस्थ समाज की दिशा में अहम कदम भी है. इस अवसर पर डॉ जायसवाल ने अस्पताल परिसर में टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस व्यापक टीकाकरण अभियान का उद्देश्य हर नागरिक को रोगप्रतिरोधक सुरक्षा प्रदान करना है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वयं आगे आकर टीकाकरण कराये और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इसके लिए प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की टीम तैनात की गयी है जो पूरी संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ कार्य कर रही है. टीकाकरण केंद्र पर पहले ही दिन अच्छी खासी भीड़ देखी गयी, जिससे लोगों में इस अभियान को लेकर जागरूकता और उत्साह का माहौल देखा गया. गौरतलब हो कि राज्य सरकार द्वारा पूरे बिहार में टीकाकरण को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version