लखनऊ – छपरा रूट पर इस दिन से दौड़ेगी वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस, जानें समय-तिथि और सबकुछ
Good News: यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा भीड़ को कम करने के लिये लखनऊ – छपरा के बीच एक जोड़ी वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस चलने का निर्णय लिया गया है.
By Paritosh Shahi | October 10, 2024 11:30 AM
रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए भीड़ को कम करने के लिये लखनऊ – छपरा के बीच एक जोड़ी वन्दे भारत स्पेशल एक्सप्रेस चलने का निर्णय लिया गया है. उक्त ट्रेन वाया वाराणसी,सुरेमनपुर,बलिया एवं गाजीपुर सिटी के रास्ते चलेगी . इस संदर्भ में जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आरक्षित वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी का संचलन लखनऊ तथा छपरा से 25 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2024 तक 13 फेरों के लिये किया गया है.
जानें गाड़ी संख्या और डेट
गाड़ी सं-02270 लखनऊ-छपरा वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08 नवम्बर,2024 तक लखनऊ से 14:15 बजे, प्रस्थान कर सुल्तानपुर से 16:05/16:07 बजे,वाराणसी जं से 18:20/18:25 बजे,गाजीपुर सिटी से 19:33/19:35 बजे,बलिया से 20:23/20:25 बजे,सुरेमनपुर से 20:55/20:57 बजे छपरा 21:30 बजे पहुँचेगी.
वापसी यात्रा में गाड़ी सं-02269 छपरा –लखनऊ वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस 25, 26, 27, 28, , 30, 31 अक्टूबर एवं 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08 नवम्बर,2024 तक छपरा से 23:00 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 23:35/23:37 बजे दूसरे दिन बलिया से 00:05/00:07 बजे,गाजीपुर सिटी से 00:59/01:01 बजे,वाराणसी जं 02:30/02:35 बजे सुल्तानपुर से 04:48/04:50 बजे छूटकर 06:30 बजे लखनऊ पहुँचेगी.
यहां से प्राप्त कर सकतें हैं जानकारी
इस आरक्षित गाड़ी में कुल 08 कोच की वन्देभारत रेक होगी. वही रेल प्रशासन ने अपील की है कि रेल गाड़ियों के रूट के अन्य ठहरावों और समय-सारणी की जानकारी के लिए रेल मदद हेल्पलाइन नं. 139 डायल करें अथवा रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in देख सकते हैं.
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .