Saran News : छपरा संग्रहालय में विद्यार्थियों के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित

Saran News : अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर शुक्रवार को छपरा संग्रहालय द्वारा विद्यार्थियों को संग्रहालय के प्रति जागरूक करने एवं उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संग्रहालय भ्रमण, चित्रांकन प्रतियोगिता तथा शिल्पकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | May 30, 2025 6:03 PM
feature

छपरा. अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर शुक्रवार को छपरा संग्रहालय द्वारा विद्यार्थियों को संग्रहालय के प्रति जागरूक करने एवं उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संग्रहालय भ्रमण, चित्रांकन प्रतियोगिता तथा शिल्पकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बी सेमिनरी, छपरा, किलकारी बाल भवन, सारण एकेडमी, आदर्श मध्य विद्यालय, राजकीय मध्य विद्यालय (शिव बाजार), राजकीय मध्य विद्यालय (मौना दालदली) सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. चित्रांकन प्रतियोगिता में किलकारी बाल भवन की रिशिका गुप्ता को प्रथम पुरस्कार, सिमरन कुमारी को द्वितीय पुरस्कार, राजलक्ष्मी कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वालों में बी सेमिनरी के राजा कुमार, भागीरथी कुमारी, अनुष्का कुमारी व किलकारी बाल भवन की आरुषि कुमारी एवं आरती कुमारी शामिल रहीं. वहीं शिल्प प्रतियोगिता में किलकारी बाल भवन की दीक्षा कुमारी ने प्रथम स्थान, माही सिंह ने द्वितीय स्थान, प्रिंस कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सांत्वना पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागी विभा गुप्ता, दीक्षा सिंह और अनमोल कुमार थे. सहायक संग्रहालयाध्यक्ष डॉ विमल तिवारी ने उपस्थित विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के महत्व से अवगत कराते हुए संग्रहालयों की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं शैक्षणिक भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि संग्रहालय केवल अतीत का संकलन नहीं, बल्कि शिक्षा और सृजनशीलता का केंद्र भी हैं. समापन समारोह में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण-पत्र दिये गये. इस अवसर पर विद्यालयों के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे जिनमें राजकीय मध्य विद्यालय के मंटू कुमार एवं शोभानाथ प्रसाद यादव, बी सेमिनरी से मयंक जायसवाल, किलकारी बाल भवन से अखिल राज सिंह, मो आरिफ, प्रकाश कुमार, कंचन कुमारी शामिल थे. संग्रहालय कर्मियों में रजनीश कुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारी भी आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version