छपरा. गुरुवार को भगवान बाजार थाना पुलिस एवं डायल 112 की संयुक्त टीम द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. यह अभियान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के पच मंदिर के समीप चलाया गया, जहां सड़क पर गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालकों की गहन जांच की गयी. इस दौरान भगवान बाजार थाना के एसआइ विद्यानंद ठाकुर व डायल 112 के एएसआइ अरुण सिंह व पुलिस टीम ने विशेष रूप से बिना हेलमेट चल रहे मोटरसाइकिल चालकों, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने, डिक्की की तलाशी, कमर की जांच एवं अवैध हथियारों की तलाशी पर विशेष जोर दिया गया. पुलिस द्वारा इस चेकिंग का उदेश्य असामाजिक तत्वों की पहचान कर अपराध पर अंकुश लगाना रहा. पुलिस द्वारा कई ऐसे वाहन चालकों को रोका गया, जो बिना हेलमेट थे या जिनके पास गाड़ी के वैध कागजात मौजूद नहीं थे. इसके साथ ही नाबालिग चालकों के अभिभावकों से भी पूछताछ की गयी और चेतावनी दी गयी कि वह बच्चों को बिना ड्राइविंग लाइसेंस व हेलमेट के वाहन न चलाने दें. मौके पर चालक मुकेश कुमार, बलिस्टर कुमार आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें