छपरा. वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर यातायात थाना छपरा द्वारा शहर को जाम एवं सड़क दुर्घटनाओं से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्क किये गये वाहनों एवं यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले 13 वाहनों को क्रेन (टो मशीन) की मदद से थाने लाया गया एवं अन्य 29 वाहनों से कुल 48,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया. यातायात पुलिस द्वारा शहर के नगरपालिका चौक, थाना चौक, अस्पताल रोड, डाकबंगला रोड, साहेबगंज आदि इलाकों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. कई वाहन चालक सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से अपनी गाड़ी खड़ी कर चले गये थे. कई दोपहिया वाहन भी इधर-उधर सड़क पर खड़े कर दिये गये थे. सभी के चालकों से जुर्माना वसूला गया. इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप दिखा. यातायात थानाध्यक्ष राम बालक यादव ने बताया कि शहर में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जायेगा. शहर में जाम की समस्या से परेशानी बढ़ी है, जिसको लेकर यातायात पुलिस सजग है. कई जगहों पर माइकिंग भी करायी जा रही है. वहीं जिन जगहों पर अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग हो रही है, उक्त स्थलों पर भी यातायात पुलिस कार्रवाई करेगी. उधर एसएसपी ने कहा है कि सारण पुलिस सभी से सहयोग और समर्थन की अपील करती है. कृपया ट्रैफिक नियमों का पालन करें, सड़क के काले हिस्से पर किसी तरह का अतिक्रमण न करें, किसी भी परिस्थिति में सड़क पर ठेला, खोमचा, दोपहिया, चारपहिया गाड़ी, दुकान का सामान न लगाएं, सड़क की पूरी काली पीच को खाली रखेंगे, ताकि आम लोगों को आवागमन में दिक्कत न हो. यातायात को सुचारू रखने में पुलिस प्रशासन की मदद करें.
संबंधित खबर
और खबरें