Saran News : हथियार के साथ वीडियो वायरल करने वाले युवकों पर एफआइआर, एक गिरफ्तार

Saran News : थाना क्षेत्र के सरेया बसंत गांव में हथियार लहराते हुए वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

By ALOK KUMAR | August 3, 2025 8:31 PM
an image

तरैया. थाना क्षेत्र के सरेया बसंत गांव में हथियार लहराते हुए वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी सन्नी कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि कुछ युवकों द्वारा हथियार के साथ फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा था, जिससे समाज में दहशत और गुंडागर्दी का माहौल पैदा हो रहा था. वायरल वीडियो की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और मामले की जांच कर चार युवकों को नामजद अभियुक्त बनाया गया. गिरफ्तार सन्नी कुमार सिंह की ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर उसके द्वारा शराब के सेवन की पुष्टि भी हुई है. इस आधार पर उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा रही है. अन्य तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि इस तरह की समाज विरोधी गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version