अमनौर. अमनौर पुलिस ने लूटकांड के एक वांछित आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पकड़ा गया अभियुक्त गरौल गांव निवासी रोहित कुमार है, जो कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी पूर्व में मामले दर्ज हैं. उल्लेखनीय है कि इस लूटकांड में अब तक पांच आरोपित गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. पुलिस एक अन्य फरार आरोपित की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें