पानापुर. प्रखंड के रसौली दक्षिण टोला स्थित मां दक्षिणेश्वर काली मंदिर परिसर में आयोजित 11 दिवसीय शिव सुदर्शन विष्णु महायज्ञ के लिए बुधवार को जलभरी की गयी. कलशयात्रा में शामिल होने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु सुबह में ही मंदिर प्रांगण में एकत्रित हो गये थे. रंग-बिरंगे परिधानों में सजे श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ पानापुर, तुर्की, महम्मदपुर, भोरहा होते लगभग दस किलोमीटर की दूरी तय कर सारंगपुर डाकबंगला घाट पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंडक नदी से जलभरी की गयी. वहीं, जिला पार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर द्वारा महम्मदपुर रामविनोद चौक पर कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए शरबत एवं शीतल जल की व्यवस्था की गयी थी. महायज्ञ के आयोजक श्री श्री 1008 संत बाबा जयराम दास जी महाराज उर्फ बेलपतिया बाबा ने बताया कि बुधवार को वेदी पूजन के साथ ही महायज्ञ की शुरुआत होगी. कलशयात्रा में सुरेंद्र पंडित, मेघनाथ कुशवाहा, रविन्द्र कुमार साह, मुन्ना बाबा, सुरेंद्र साह, जुगेश साह, अजय चौरसिया, रवि गुप्ता सहित अन्य श्रद्धालु शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें