मढ़ौरा. प्रखंड के नौतन विक्रमपुर गांव में भीषण गर्मी के साथ-साथ अब पेयजल संकट ने ग्रामीणों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. एक ओर जहां नल जल योजना पूरी तरह फेल हो चुकी है, वहीं दूसरी ओर अब जल स्तर गिरने से घरों के चापाकल भी जवाब देने लगे हैं. गांव में अधिकांश चापाकल सूख चुके हैं और जो कुछ चालू हैं, उनसे पानी काफी कम मात्रा में निकल रहा है. कई बार हैंडिल चलाने पर भी बूंद-बूंद पानी निकल रहा है, जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनायी हो रही है. जिन घरों में चापाकल अभी चालू हैं, वहां आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट रही है. लोग किसी तरह बाल्टी, ड्रम और बोतलों में पानी जमा कर अपना दिन काट रहे हैं. सरकार की बहुचर्चित नल-जल योजना ग्रामीणों की प्यास बुझाने में पूरी तरह असफल रही है. नौतन विक्रमपुर के कई वार्डों में लाखों रुपये खर्च कर पाइपलाइन बिछायी गयी, टावर और पानी की टंकी लगायी गयी. योजना का उद्घाटन भी बड़े धूमधाम से किया गया. लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यह सब महज दिखावा था. योजना कुछ दिनों तक चली और फिर पूरी तरह ठप हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें