छपरा. छपरा जंक्शन पर मंगलवार को यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. जब प्लेटफॉर्म पर स्थित शौचालय में पानी की आपूर्ति ठप हो गयी. भीषण गर्मी के बीच यात्रियों के लिए यह समस्या और भी गंभीर बन गयी, क्योंकि शौचालय व स्नानागार में पानी उपलब्ध नहीं था. यात्रियों ने बताया कि सुबह से ही शौचालय में पानी नहीं था. दूरदराज से देर रात्रि तथा अहले सुबह पहुंचे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. कई यात्री शौच और स्नान की आवश्यकता को लेकर स्टेशन परिसर में इधर-उधर भटकते नजर आये. बाद में यात्री बाहर बने डीलक्स शौचालय में गये. लेकिन वहां भी भीड़ के कारण उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा. शौचालय की देखरेख कर रहे कर्मियों ने बताया कि पानी की कमी की सूचना स्टेशन प्रबंधन को कई बार दी गयी है.स्टेशन डायरेक्टर राजेश कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है. फिलहाल, पानी की व्यवस्था को लेकर कोई आधिकारिक कुछ भी बताने से इंकार किया.
संबंधित खबर
और खबरें