Home बिहार सारण Saran News : प्रायणिक संस्था 14 सितंबर को भव्य हिंदी दिवस समारोह का करेगी आयोजन

Saran News : प्रायणिक संस्था 14 सितंबर को भव्य हिंदी दिवस समारोह का करेगी आयोजन

0
Saran News : प्रायणिक संस्था 14 सितंबर को भव्य हिंदी दिवस समारोह का करेगी आयोजन

राज्यपाल डॉ. आरिफ मोहम्मद खान को मुख्य अतिथि बनाने का प्रस्ताव प्रतिनिधि, छपरा. साहित्यिक और सामाजिक संस्था प्रायाणिक आगामी 14 सितंबर को वृहद पैमाने पर हिंदी दिवस आयोजित करेगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल डॉ आरिफ मोहम्मद खान को मुख्य अतिथि के रूप में निमंत्रित किया जायेगा. उक्त प्रस्ताव महासचिव ब्रजेंद्र कुमार सिन्हा ने डॉ एमके शरण के आवास पर उनकी अध्यक्षता में आयोजित आयोजित बैठक में दिया. उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सारण के आयुक्त राजीव रोशन और डीएम अमन समीर, जिला जज पुनीत गर्ग तथा गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो नित्या नन्द श्रीवास्तव व डॉ अमर नाथ प्रसाद को निमंत्रित किया जाए. उनके प्रस्ताव को सहमति प्रदान करते हुए अतिथियों से संपर्क का निर्णय लिया गया. समारोह में पारितोषिक वितरण सह विद्वत सम्मान का आयोजन भी किया जायेगा. इसके लिए सारण जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के सहयोग से मध्य, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक एवं विश्वविद्यालयीय स्तर पर निबंध व सामान्यज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही साहित्य, शिक्षा, संस्कृति के प्रति समर्पित व्यक्तियों को डॉ चित्र लेखा पुरस्कार से सम्मानित करने भी निर्णय लिया गया. इस अवसर पर एक पत्रिका का प्रकाशन भी किया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी सुरेश कुमार चौबे व कामेश्वर प्रसाद सिंह को सौंपी गयी. आयोजन व्यवस्था की जिम्मेवारी महासचिव श्री सिंहा व डॉ अमर नाथ प्रसाद को सौंपी गयी. प्रतियोगिता आयोजन की जवाबदेही डॉ राजू प्रसाद को दी गयी. बैठक में उपाध्यक्ष प्रो देवेंद्र कुमार सिंह, बबन सिंह, कृष्णमोहन सिन्हा, सुरेश कुमार चौबे, राजीव रंजन, सूर्य प्रकाश, संरक्षक कमल किशोर सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version