saran news : एटीएम कार्ड बदलकर 68 हजार आठ सौ रुपये की कर ली निकासी

saran news : परसा बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से एटीएम कार्ड बदल कर दो बार में कुल 68 हजार आठ सौ रुपये की निकासी कर ली गयी

By SHAILESH KUMAR | May 9, 2025 10:16 PM
feature

परसा. थाना क्षेत्र के परसा बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से एटीएम कार्ड बदल कर दो बार में कुल 68 हजार आठ सौ रुपये की निकासी कर ली गयी. इस संबंध में दरियापुर थाना क्षेत्र के सराय सहो गांव निवासी स्व. भगवान राय के पुत्र सुरेश कुमार ने परसा थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित सुरेश कुमार ने बताया है कि पांच मई को वे परसा बाजार स्थित एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे थे. उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने चालाकी से उनका एटीएम कार्ड बदल दिया. इसके बाद दो बार में उनके खाते से कुल 68 हजार आठ सौ रुपये निकाल लिए गये. घटना की जानकारी मिलते ही सुरेश कुमार ने तुरंत बैंक और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. परसा थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ताकि आरोपी की पहचान की जा सके. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों और बैंक विवरण के आधार पर जांच तेजी से की जा रही है. आम नागरिकों से भी अपील की गयी है कि वे एटीएम इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें और किसी अनजान व्यक्ति की मदद लेने से बचें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version