Saran News : निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत

शहर में निजी क्लिनिकों में इलाज के दौरान मरीजों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गोपेश्वर नगर स्थित वैदेही नर्सिंग होम का है, जहां पथरी के ऑपरेशन के बाद एक 48 वर्षीया महिला की मौत हो गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 30, 2025 9:44 PM
feature

छपरा. शहर में निजी क्लिनिकों में इलाज के दौरान मरीजों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गोपेश्वर नगर स्थित वैदेही नर्सिंग होम का है, जहां पथरी के ऑपरेशन के बाद एक 48 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर बरेजा गांव निवासी इमाम हसन की पत्नी शायदा खातून के रूप में हुई है. इस संदर्भ में परिजनों ने बताया कि शाहिदा खातून को पथरी की शिकायत थी, जिसके इलाज के लिए वैदेही क्लिनिक में दिखाया गया था. वहां मौजूद डॉक्टर ने ऑपरेशन को जरूरी बताया और सोमवार सुबह नौ बजे ऑपरेशन किया गया. शुरू में सब कुछ सामान्य था, लेकिन ऑपरेशन के बाद महिला की हालत अचानक बिगड़ने लगी. परिजनों के अनुसार, डॉक्टरों ने बताया कि ब्लड की कमी के कारण बीपी लगातार गिरता गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन से पहले डॉक्टर ने 40 हजार की मांग की थी और पूरा पैसा भी जमा कर दिया गय, लेकिन मौत के बाद अस्पताल के सभी स्टाफ मौके से फरार हो गये. परिजन शव लेकर हो-हल्ला करने लगे, जिसके बाद भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

दलाल समेत चिकित्सक पर प्राथमिकी दर्ज

इधर, क्लिनिक में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने भगवान बाजार थाने में चिकित्सक समेत छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा है कि दलाल के द्वारा गांव से ही इलाज के लिए प्रेरित कर निजी क्लिनिक में लाया गया था, जहां इलाज के क्रम मौत हो गयी. पुलिस ने दलाल समेत चिकित्सक पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version