परसा. नगर पंचायत परसा बाजार के वार्ड 12 अंतर्गत सैदपुर में मंगलवार को नागपंचमी के दिन बिजली करेंट की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतका की पहचान रामनाथ साह की 45 वर्षीय पत्नी उषा देवी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. पति रामनाथ साह, पुत्रियां सबिता देवी और सुनीता देवी के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही वार्ड पार्षद प्रतिनिधि भूलन सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, उषा देवी ने नागपंचमी की पूजा-अर्चना करने के बाद घर के अंदर जाकर पंखा चालू करने के लिए प्लग में स्विच लगाया. उसी दौरान वह पंखे के स्टैंड को घुमाने लगीं, तभी करेंट की चपेट में आ गईं और चीखते हुए वहीं गिर पड़ीं. आसपास के लोगों के पहुंचने तक उनकी मौत हो चुकी थी.
संबंधित खबर
और खबरें