Saran News : डाटा इंट्री ऑपरेटरों की हड़ताल से कामकाज ठप
डाटा इंट्री ऑपरेटरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का अब व्यापक असर कार्यायलयों पर दिखने लगा है. कामकाज तो ठप है ही सरकार को लाखों रुपये का प्रतिदिन चूना लग रहा है.
By SHAH ABID HUSSAIN | July 23, 2025 9:14 PM
छपरा. डाटा इंट्री ऑपरेटरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का अब व्यापक असर कार्यायलयों पर दिखने लगा है. कामकाज तो ठप है ही सरकार को लाखों रुपये का प्रतिदिन चूना लग रहा है. बुधवार को छठे दिन की हड़ताल ने 15 से अधिक विभागों की परेशानी बढ़ा दी है. यह हड़ताल 17 जुलाई से राज्यस्तरीय डाटा इंट्री ऑपरेटर एकता मंच के आह्वान पर शुरू हुई है, जिसमें सारण समेत पूरे राज्य के ऑपरेटर शामिल हैं.
इन विभागों का काम है ठप :
सबसे अधिक इन कार्यालय के अधिकारी रहे परेशान :
इस अनिश्चितकालीन हड़ताल से सबसे अधिक जिले के परिवहन विभाग, जीपीएस ऑफिस ट्रेजरी विभाग, एलआरसी, एजुकेशन और आइसीडीएस के अलावा सांख्यिकी विभाग का कार्य प्रभावित हुआ है. हड़ताल का सीधा असर आम जनजीवन पर पड़ा है. ड्राइविंग लाइसेंस, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भूमि रजिस्ट्री जैसी जरूरी सेवाएं प्रभावित हुए हैं. जिले में रोजाना हजारों लोग इन सेवाओं पर निर्भर रहते हैं, लेकिन कार्यालयों में कामकाज प्रतिकूल असर पड़ा है.
डाटा ऑपरेटर की यह है मांग :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .