saran news. 19.45 करोड़ रुपये से 13 योजनाओं का नगर निगम में जल्द शुरू होगा काम

जलजमाव वाली सड़कों का अब तक टेंडर नहीं होने पर लोगों ने जतायी नाराजगी, मुख्यमंत्री से मिलेंगे जलजमाव वाले क्षेत्र के लोग, निगम प्रशासन के खिलाफ करेंगे शिकायत

By Shashi Kant Kumar | May 21, 2025 10:08 PM
an image

छपरा. मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत निगम क्षेत्र के जिन 13 योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया है उन पर काम शुरू करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नगर निगम के इंजीनियरों ने सभी संवेदकों से जल्द से जल्द काम शुरू करने का आदेश दिया है. बुडको के सहायक अभियंता के अनुसार 19.45 करोड़ से जल्द काम शुरू होता दिखेगा. हालांकि निगम क्षेत्र के जल जमाव वाले सड़कों के नागरिक मायूस है क्योंकि अभी तक दो प्रमुख सड़क गुदरी बाजार और भगवान बाजार थाना रोड से संबंधित सड़क निर्माण टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है. लोगों ने अब मुख्यमंत्री तक अपनी शिकायत पहुंचने का निर्णय लिया है और इसी सप्ताह मुख्यमंत्री से लोग मिलकर नगर प्रशासन की शिकायत करेंगे.

मानसून में शहर के जलमग्न होने पर बड़ा आंदोलन

लोगों का कहना है कि सबसे जरूरी जिन सड़कों का निर्माण था, वह काम तो हो नहीं पाया और केवल खानापूर्ति के लिए अधिकारियों ने निगम क्षेत्र के लोगों को योजना के रूप में लॉलीपॉप थमा दिया है. यदि मानसून में शहर जलमग्न होता है तो लोग बड़ा आंदोलन खड़ा कर सकते हैं. क्योंकि अब लोगों की बर्दाश्त की सीमा समाप्त हो गई है. शहर के भगवान बाजार थाना रोड निवासी संजीव रंजन, आदित्य प्रजापति, सुजीत सिंह, सुमन कुमार , गुदरी बाजारनिवासी नारायण कुमार, मनोज कुमार, पवन कुमार, मोहन कुमार आदि ने बताया कि एक से दो दिन में मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं का किया है शिलान्यास

छपरा नगर निगम के अन्तर्गत दहियावों ब्रह्मण टोली वार्ड-19 में रंगनाथ तिवारी के घर से लेकर सिया मस्जिद (शकील जी) के घर तक नाला एवं पीसीसी सड़क निर्माण कार्य. योजना पर 5,973,324 रुपए खर्च होंगेछपरा नगर निगम के अन्तर्गत वार्ड नं0-22 में पथ में एसडीओ आवास होते हुए एनएच-19 बस स्टैंड तक पथ एवं नाला निर्माण कार्य. योजना पर 7,439,017 रुपए खर्च होंगे.

छपरा नगर निगम के अन्तर्गत वार्ड नं0-26 शिल्पि पोखरा के चारों तरफ पीसीसी पथ एवं नाला निर्माण कार्य. योजना पर 2,288,478 रुपए खर्च होंगे.

छपरा नगर निगम के अन्तर्गत दहियावों सिया कॉलोनी वार्ड-19 में छोटी इमामबाड़ा से लेकर गालीब इमाम रिजवी के घर तक नाला एवं पीसीसी सड़क निर्माण कार्य. इस योजना पर 2,967,189 रुपए खर्च होंगे.

छपरा नगर निगम अन्तर्गत वार्ड नंबर-09 महिमामाई मंदिर से मस्जिद होते हुए बुढ़िया माई (मिरचईया टोला) तक पथ एवं नाला निर्माण जिर्णोधार कार्य. योजना पर 5,382,852 रुपए खर्च होंगे.

छपरा नगर निगम अन्तर्गत वार्ड नं0-37 एवं 38 अग्रहरी अपार्टमेन्ट से रावल टोला पिपल के पेड़ तक नाली का उन्नयम एवं पथ का निर्माण. योजना पर 30,441,421 रुपए खर्च होंगे

जलजमाव वाली सड़कों का होगा निर्माण

जलजमाव वाली सड़कों का भी निर्माण होगा. भगवान बाजार थाना रोड के लिए टेंडर कर दिया गया है गुदरी बाजार से बूटी मोर सड़क निर्माण के लिए टेंडर हो चुका था लेकिन एक भी संवेदक सामने नहीं आए. नए सिरे से रीटेंडर के लिए भेजा गया है. 1 महीने के अंदर निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.

लक्ष्मी नारायण गुप्ता, महापौर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version