Chapra News : चैनवा उप डाकघर में तीन दिनों से कामकाज ठप, उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

Chapra News : चैनवा स्थित उप डाकघर में पिछले तीन दिनों से कामकाज पूरी तरह से ठप होने से नाराज उपभोक्ताओं ने गुरुवार को उप डाकघर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

By ALOK KUMAR | June 19, 2025 9:27 PM
an image

रसूलपुर(एकमा). चैनवा स्थित उप डाकघर में पिछले तीन दिनों से कामकाज पूरी तरह से ठप होने से नाराज उपभोक्ताओं ने गुरुवार को उप डाकघर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीण व महिला उपभोक्ता पदाधिकारियों की उदासीन रवैया से आक्रोशित थे. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 16 जुन से कंप्यूटर सिस्टम में गड़बड़ी के कारण सभी प्रकार के कार्य ठप पड़े हुए हैं, जिससे जमा एवं निकासी सहित सभी प्रकार के काम बाधित है. जिस कारण उपभोक्ताओं को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं ने कहा कि सिस्टम की खराबी यहां के लिए कोई नयी बात नहीं है सिस्टम बनाने के लिए टेक्निशियन को बार-बार बुलाया जाता है लेकिन समस्या का स्थायी निदान नहीं हो पाता है जिससे आए दिन समस्या उत्पन्न होती रहती है. इस मामले में एसएसपी जेपी सिंह ने कहा कि चैनवा डाकघर का खराब कंप्यूटर छपरा पहुंच गया है उसे ठीक कराया जा रहा है. शुक्रवार 20 जून को हर हालात में उपभोक्ताओं की जमा निकासी एवं अन्य कार्य शुरू हो जायेगा. प्रदर्शन करने वालों में नवादा, चैनवा, चपरैठा, असहनी आदि गांवों की 80 वर्षीया ज्ञांति देवी, शांति देवी, सलेहरी देवी, सुगांती देबी, कंचन देवी, कांति देवी, सवालिया ठाकुर नवादा, मिथिलेश प्रसाद असहनी, रमेश तिवारी असहनी आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version