Saran News : बूथ सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित करें कार्यकर्ता

छपरा के स्नेही भवन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा छपरा विधानसभा क्षेत्र की बूथ सशक्तीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 23, 2025 9:49 PM
an image

छपरा. छपरा के स्नेही भवन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा छपरा विधानसभा क्षेत्र की बूथ सशक्तीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने की. कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सह प्रभारी संतोष पाठक ने कहा कि बूथ अध्यक्ष पार्टी की सबसे मजबूत इकाई हैं. बूथों को सशक्त बनाना इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि कार्यशाला में बताये गये सभी निर्देशों को कार्यकर्ता बूथ स्तर तक सुनिश्चित करें. आगामी तीन महीने पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य करें और बूथ सशक्तीकरण के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें. उन्होंने सभी जिला महामंत्रियों को निर्देश दिया कि वे विधानसभा प्रभारी व संयोजक के साथ मिलकर अपने पर्यवेक्षण में बूथ सशक्तीकरण का कार्य पूर्ण करें. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि जिले में 50 फीसदी से अधिक बूथों का सशक्तीकरण हो चुका है और शेष कार्यों को शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा. कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, रमेश प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार साह, श्याम सुंदर प्रसाद, विकास कुमार गुप्ता, अनु सिंह, सत्यानंद सिंह, डॉ राहुल राज, राणा यशवंत प्रताप सिंह, जीतू कुशवाह, अर्धेंदु शेखर, बलवंत सिंह, सुषमा सोनी, ममता मिश्रा, वरुण प्रकाश राजा, शुभम वर्मा, धर्मेंद्र चौहान, रिंकू सिंह, अनूप यादव, संस्कार कुमार, सनी प्रकाश चंदू, चंदन सोनी, सत्येंद्र शर्मा, शाहिद सहित मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, प्रभारी एवं अन्य राज्यों से आये विस्तारक उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version