पानापुर. थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में शनिवार को ताड़ के पेड़ से गिरने के बाद घायल पासी की रविवार को पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक सागर नट का 35 वर्षीय पुत्र रकटु नट बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार रोज की तरह शनिवार को रकटु नट ताड़ी उतारने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. इसी उसी वह पेड़ से गिर गया जिससे उसके छाती में गहरी चोटें आईं. परिजन गांव में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे पटना ले गये थे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. रविवार को जैसे ही उसका गांव में पहुंचा परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. रकटु नट ताड़ी बेचकर ही अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसे दो पुत्र और एक पुत्री है. पति के असामयिक मौत से पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मुखिया अनिल कुमार मृतक के घर पहुंचे एवं पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. उन्होंने पीड़ित परिजनों को हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया.
संबंधित खबर
और खबरें