गड़खा. गड़खा थाना क्षेत्र के सरवाडीह गांव में सोमवार को सिंचाई करने के दौरान करेंट की चपेट में आने से आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक सरवाडीह गांव निवासी बच्चा राय का करीब 20 वर्षीय पुत्र अमीत कुमार बताया जाता है, जो ग्रेजुएशन हाजीपुर से कर रहा था और अपने भाई के साथ खेती में भी हाथ बंटाता था. बताया जाता है कि सोमवार को धान की रोपनी करने के लिए अमित बोरिंग पर पानी पटवन के लिए मोटर के तार को बिजली के पलक में लगा रहा था, तभी करेंट की चपेट में आ गया और वहीं अचेत होकर गिर पड़ा. आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे और किसी तरह अचेत अमीत को इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. जैसे ही इस घटना की सूचना ग्रामीण और परिजन को मिली, कोहराम मच गया. चारों तरफ चीख-पुकार गुंजने लगी. वहीं ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गयीं. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. पिता बच्चा राय कोलकाता में मजदूरी करते हैं. अमित काफी मिलनसार युवक था. पढाई के साथ साथ खेती में भी भाइयों को हाथ बंटाता था. इस घटना को लेकर मृतक के पिता बच्चा राय, माता सुनीता देवी, भाई ब्रजेश कुमार, गोलू कुमार सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें