बढ़ेगी खूबसूरती. नगर निगम बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय
आधुनिक, सुरक्षित और ऊर्जा-कुशल शहर बनाने की दिशा में बड़ी पहलफोटो-25-नगर निगम बोर्ड की बैठक में शामिल मेयर व अन्य.प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिससासाराम नगर निगम ने शहर को रोशन करने के लिए सबसे बड़े अभियान की शुरुआत कर दी है. मेयर काजल कुमारी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बोर्ड की बैठक में 11314 एलइडी स्ट्रीट लाइटें लगाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए 9.11 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. जानकारों की मानें, तो यह महज लाइटें लगाने की योजना नहीं, बल्कि सासाराम को आधुनिक, सुरक्षित और ऊर्जा-कुशल शहर बनाने की दिशा में मजबूत कदम है. नगर निगम के इस फैसले से सासाराम की तस्वीर ही नहीं, बल्कि नगरवासियों की ज़िंदगी भी बदलेगी. लाइटों के लगने से उजाले के साथ अंधेरे में होने वाली घटनाएं घटेंगी. खासकर महिलाओं और स्कूली बच्चों के लिए यह एक बड़ा बदलाव होगा. एलइडी तकनीक पारंपरिक लाइटों से कहीं अधिक ऊर्जा दक्ष है. इससे बिजली बिल कम होंगे और पर्यावरण को भी राहत मिलेगी. रोशन गलियां और सड़कें न सिर्फ सुविधाजनक होंगी, बल्कि सामुदायिक जुड़ाव और रात्रिकालीन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. साथ ही जब बाजार और व्यापारिक स्थल रोशनी से जगमगाएंगे, तो रात्रिकालीन व्यापार को भी नयी रफ्तार मिलेगी.
सिर्फ लाइट नहीं, सुरक्षा और संवाद की भी पहल
पेयजल संकट से राहत
चलेगा आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम
नगर विकास व आवास विभाग बिहार पटना के निर्देश पर नागरिक सुविधाओं से संबंधित योजनाओं व नागरिक सहभागिता के लिए एक नया संवाद मंच आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम शुरू होगा. इसमें आमलोग अपनी समस्याएं, सुझाव और जरूरतें सीधे निगम को बता सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू