सासाराम स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा करते 119 धराये

जुर्माना 58460 रुपये वसूला

By ANURAG SHARAN | July 4, 2025 7:24 PM
feature

जुर्माना 58460 रुपये वसूला सासाराम ग्रामीण. सासाराम रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को मेगा टिकट अभियान चलाया गया. इसमें कुल 119 लोग बिना टिकट के यात्रा करते पकड़े गये. इसकी जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर सासाराम स्टेशन पर सीआइटी के नेतृत्व में मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें कुल 119 व्यक्ति बिना यात्रा टिकट के पकड़े गये हैं. उनसे कुल जुर्माना 58460 रुपये वसूला गया. इस अभियान में 12 टिकट चेकिंग स्टाफ तथा पांच रेलवे सुरक्षा बल अधिकारी व जवान मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version