Sasaram: मोहर्रम जुलूस में हुआ भीषण हादसा, हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से दर्जनभर लोग झुलसे
Sasaram News: बिहार के सासाराम में मोहर्रम के मातमी जुलूस के दौरान हाई टेंशन तार के गिर जाने से लगभग 12 युवक झुलस गए. सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है. मौके पर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. सासाराम की सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है.
By Nishant Kumar | June 27, 2025 7:34 PM
Sasaram, Rohtas News: बिहार के सासाराम जिले में मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. रोहतास थाना क्षेत्र के निमिया टीकरी के पास मातमी जुलूस के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आकर एक दर्जन से अधिक युवक झुलस गए. इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे में झुलसे ये लोग
गंभीर रूप से झुलसे युवकों में 20 वर्षीय इस्माइल खान (पिता पीकू खान) और 18 वर्षीय अफजल खान (पिता हाकिम खान) शामिल हैं. दारणगर के आजम खान, हसन रजा और नमीर खान भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अन्य कुछ युवकों को मामूली चोटें आई हैं.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने की आगजनी
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने डेहरी-रोहतास मुख्य मार्ग को जाम कर सड़क पर आगजनी की. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह पूरी तरह बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है. उनका कहना है कि जुलूस की पूर्व सूचना विभाग को पहले ही दे दी गई थी, इसके बावजूद विद्युत आपूर्ति जारी रखी गई.
लोग बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए हैं. घटना के बाद रोहतास बाजार की सभी दुकानें बंद करा दी गई हैं. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए रोहतास नगर पंचायत क्षेत्र को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .