डेहरी नगर. स्थानीय डेहरी हाइस्कूल में मंगलवार को इंटर में स्पॉट नामांकन में विभिन्न संकाय में 12 छात्रों ने नामांकन के आवेदन जमा किया. प्रभारी प्राचार्य बलिराव कुमार ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा चार जून को प्रथम चयन चयन सूची, 15 जुलाई को द्वितीय चयन सूची, 28 जुलाई को तृतीय चयन सूची जारी की गयी थी. तृतीय चयन सूची के आधार पर नामांकित विद्यार्थियों के अपडेशन के बाद विभिन्न संकायों में जो रिक्त रह गयी थी, उन सीटों के लिए स्पॉट नामांकन लिए जाने का प्रावधान है. इसके तहत स्पॉट नामांकन का आयोजन किया गया है. साइंस में पांच, आर्ट्स में सात आवेदन आये. नामांकन आवेदन लेने के दौरान वरीय शिक्षक भूपेश किशोर सहित छात्र व अभिभावक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें