बिहार के रास्ते आंध्र प्रदेश से नेपाल जा रहा 271 आई फोन जब्त, पांच गिरफ्तार

iPhones: आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से मोबाइल की एक बड़ी खेप उत्तर प्रदेश और बिहार के रास्ते नेपाल भेजी जा रही थी. इस बीच, गुप्त सूचना के आधार पर रोहतास पुलिस ने शिवसागर में उक्त कार को पकड़ा.

By Ashish Jha | February 8, 2025 5:49 AM
an image

iPhones: सासाराम. रोहतास जिले के शिवसागर थाने के एनएच-19 स्थित टोल प्लाजा पर शुक्रवार की दोपहर एक अर्टिगा कार से पुलिस ने बिना कागजात के मोबाइल की एक बड़ी खेप पकड़ी है. इसमें एप्पल कंपनी के 271 मोबाइल फोन, 35 इयर बड और 11 स्मार्ट वॉच हैं. अर्टिगा कार (यूपी62सीके1404) को जब्त किया गया है. इस मामले में पांच लोग गिरफ्तार हैं. मोबाइल की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये बतायी जा रही है.

ढाई करोड़ रुपये के मोबाइल फोन जब्त

जानकारी के अनुसार, आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से मोबाइल की एक बड़ी खेप उत्तर प्रदेश और बिहार के रास्ते नेपाल भेजी जा रही थी. इस बीच, गुप्त सूचना के आधार पर रोहतास पुलिस ने शिवसागर में उक्त कार को पकड़ा. तलाशी के दौरान कार से करीब ढाई करोड़ रुपये के मोबाइल फोन बरामद किये गये. एसपी रौशन कुमार ने बताया कि शिवसागर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर एक कार से लगभग ढाई करोड़ रुपये के मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं.

सभी मोबाइल एप्पल कंपनी के

जानकारी के अनुसार सभी मोबाइल एप्पल कंपनी के हैं. 35 इयर बड के साथ 11 स्मार्ट वॉच भी बरामद हुए हैं. इस कारोबार से जुड़े कार में सवार अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. सभी से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि अभी कागजी प्रक्रिया चल रही है. इस संदर्भ में जल्द ही एक प्रेसवार्ता आयोजित कर विस्तृत जानकारी दी जायेगी.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version