रोहतास के 12, कैमूर के 13, बक्सर के 10 पुलिसकर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र भोजपुर के तीन व बक्सर के दो नागरिकों को भी पुलिस को सहयोग करने के लिए किया गया सम्मानित फोटो-35-एसपी को सम्मानित करते डीआइजी. प्रतिनिधि, सासाराम कार्यालय. शाहाबाद पुलिस प्रक्षेत्र के चारों जिलों रोहतास, भोजपुर, बक्सर व कैमूर में बेहतर कार्य करने वाले 35 पुलिस कर्मियों सहित पांच नागरिकों को डीआईजी सत्य प्रकाश ने शनिवार को डेहरी स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सम्मानित किया. मुख्यालय के निर्देश पर रोहतास जिला बल के 12, बक्सर के 10 कैमूर जिला बल के 13 पुलिस कर्मियों व पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही विभिन्न घटनाओं के उद्भेदन में बेहतर कार्य करने वाले बक्सर जिले के दो और भोजपुर जिले के तीन नागरिकों को भी पुलिस के सहयोग के लिए सम्मानित किया गया है. डीआईजी कार्यालय के अनुसार रोहतास जिला बल के पुलिस निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में दो व्यक्तियों को गोली मार कर हत्या कर देने से संबंधित गठित विशेष टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले टीम के अन्य सदस्यों में पुलिस निरीक्षक ललन प्रसाद, बृजेश कुमार सिंह, सुशांत कुमार मंडल, सिपाही अमरेश कुमार, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, राजीव रंजन कुमार, अविनाश कुमार, अमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पंकज कुमार पांडेय शामिल हैं. इन्हें नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, बक्सर जिले के बक्सर थाना में जमीन विवाद को लेकर मारपीट में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के मामले में गठित टीम में शामिल बक्सर के एसपी मनीष कुमार, एसडीपीओ सदर धीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक सुधीर कुमार, राकेश कुमार, अरविंद कुमार, यूसुफ अंसारी, मंगलेश कुमार मधुकर, एसआई विकास कुमार, चंदन कुमार व सिपाही विकास कुमार को प्रशस्ति पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही कैमूर जिले के दो कांडों के उद्भेदन के मामले में एसपी ललित मोहन शर्मा, एसडीपीओ शिव शंकर कुमार को प्रशस्ति पत्र और पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार, सिपाही टिंकू कुमार, बंटी शर्मा, कृष्ण मुरारी कुमार को प्रशस्ति पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. एक अन्य मामले के पुलिस निरीक्षक संजय कुमार रजक, एसआई विकास कुमार, सिपाही अमीनुल हक, अरुण कुमार, रवि राजन अकेला, कृष्ण मुरारी कुमार को सम्मानित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें