
बराज से सोन नदी में 34247 क्यूसेक पानी डिस्चार्जशुक्रवार को मुहम्मदगंज बराज ने छोड़ा 119266 क्यूसेक पानी
इंद्रपुरी.
नसून की सक्रियता और मुहम्मदगंज बराज से पानी प्राप्त होने से इंद्रपुरी बराज पर शुक्रवार की शाम करीब दो बजे 45178 क्यूसेक पानी उपलब्ध हो रहा है. यहां से मुख्य नहरों सहित बराज से नीचे सोन नदी मे पानी छोड़ा जा रहा है. वर्तमान में बराज पर पानी का लेवल 355 फिट है. शुक्रवार को बराज पर पानी का लेवल मेंटेन रखकर बराज के 69 गेटों में से 18 गेटों से सोन नदी में 34247 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है. शुक्रवार की दोपहर 12 बजे झारखंड के मुहम्मदगंज बराज से 119266 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.बीते 19 जून गुरुवार की शाम करीब चार बजे मुहम्मदगंज बराज से करीब ढ़ाई लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. वही गुरुवार की रात करीब 11 बजे मुहम्मदगंज बराज से 146518 क्यूसेक पानी छोडा गया. वहीं इंद्रपुरी बराज पर शुक्रवार की अहले सुबह करीब दो बजे 105366 क्यूसेक पानी उपलब्ध हो रहा था.बराज पर पानी का लेवल मेटेन रखकर बराज के 69 गेटों में 22 गेट खोलकर सोन नदी में 96126 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया था. इस संबंध में आयोजन एवं प्रमंडल डेहरी के कार्यपालक अभियंता भारती रानी ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब दो बजे बराज पर 45178 क्यूसेक पानी उपलब्ध है. यहां से मुख्य नहर व सोन नदी में पानी छोड़ा जा रहा है.वर्तमान बराज पर पानी का लेवल 355 फिट है. बराज पर पानी का लेवल मेंटेन रखकर बराज से सोन नदी में 34247 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है. शुक्रवार को दोपहर 12 बजे मुहम्मदगंज बराज से 1,19,226 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. वहीं इंद्रपुरी बराज से पूर्वी संयोजक नहर में 3008 क्यूसेक पश्चिमी संयोजक नहर में 6506 क्यूसेक व पश्चिमी समानांतर संयोजक नहर में 1417 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. फिलहाल रिहंद जलाशय से 6724 क्यूसेक व वाणसागर जलाशय से 706 क्यूसेक पानी मिला है. उन्होंने बताया कि इंद्रपुरी बराज पर शुक्रवार की अहले सुबह करीब दो बजे 105366 क्यूसेक पानी उपलब्ध हो रहा था. बराज पर पानी का लेवल मेंटेन रखकर बराज के 69 गेटों में 22 गेट खोलकर सोन नदी में 96126 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया. वहीं गुरुवार की शाम चार बजे मुहम्मदगंज बराज से 250966 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. इधर, सोन नदी में अचानक पानी बढ़ने से बराज से नीचे सोन नदी में बालू की देर से बना रास्ता टूट कर बह गया हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है