50 हजार श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

आद्रा नक्षत्र के अंतिम दिन मां तुतला भवानी धाम में भक्तों का सैलाब

By ANURAG SHARAN | July 4, 2025 6:07 PM
feature

आद्रा नक्षत्र के अंतिम दिन मां तुतला भवानी धाम में भक्तों का सैलाब फोटो -12- मां तुतला भवानी धाम में श्रद्धालुओं की लगी भीड़. प्रतिनिधि, तिलौथू. कैमूर पहाड़ी पर विराजमान मां तुतला भवानी धाम में शुक्रवार को आद्रा नक्षत्र के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटी. वन विभाग ने 50 हजार से अधिक लोगों के मां तुतला भवानी धाम में पहुंचने का आकलन किया है. मौके पर वन विभाग की टीम व पुलिस प्रशासन की मदद से मंदिर के गर्भ गृह से लेकर झूला पुल तक दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की दो कतारें लगायी गयी थीं. एक कतार में लोग दर्शन करने जा रहे थे तथा दूसरी कतार में मंदिर से लोगों की निकासी की जा रही थी. इस अपार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह वनरक्षियों व पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था. धाम में श्रद्धालुओं के लिए वन विभाग सभी तरह की सुविधा मुहैया करा रहा है. लोगों को पानी पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, धाम तक पहुंचाने के लिए इ-रिक्शे व जंगल सफारी की व्यवस्था, वाहन पार्किंग के लिए पार्किंग जोन, चेंजिंग रूम इत्यादि की सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है. प्रशासन फिलहाल भीड़ को देख वनवे रास्ते को भी चालू करने पर विचार कर रहा है. मंदिर परिसर में भी वनवे लागू किया गया है. मौके पर वनपाल सुमित कुमार, वनरक्षी सतानंद कुमार व राकेश दास इत्यादि लोग उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version