54 अस्थि दिव्यांग छात्रों को मिला सहायक उपकरण

Sasaram news. समावेशी शिक्षा अंतर्गत डिहरी अनुमंडल के चिन्हित करीब 54 बच्चों को सोमवार को सहायक उपकरण दिया गया.

By ANURAG SHARAN | April 21, 2025 7:03 PM
an image

तीनों अनुमंडलों के कुल 195 चिह्नित दिव्यांग बच्चों को मिलेंगे सहायक उपकरणफोटो-21- सहायक उपकरण देते डीपीओ व अन्य.

समावेशी शिक्षा अंतर्गत डिहरी अनुमंडल के चिन्हित करीब 54 बच्चों को सोमवार को सहायक उपकरण दिया गया. वितरण कार्यक्रम डे केयर सेंटर मध्य विद्यालय मोरसराय शिवसागर में हुआ, जिसका उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना रविन्द्र कुमार ने किया. उन्होंने दिव्यांग छात्रों का हौसला अफजाई किया और कहा कि आप सभी समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. स्वयं को कभी अलग मत समझना. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से आप सभी दिव्यांगों के उत्थान के लिए कई लाभ परक योजनाएं संचालित कर रही हैं, जिनका लाभ दिव्यांगजन लाभ उठा सकते हैं, ताकि आप भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकें. इस संबंध में संभाग प्रभारी समावेशी शिक्षा कृष्ण कुमार राम ने बताया कि आज अकोढ़ी गोला प्रखंड के 21, नौहट्टा के 09, तिलौथू के 05, रोहतास के 09 व डिहरी के 10 बच्चों को सहायक उपकरण दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि यह तीन दिवसीय कार्यक्रम है. इसके अंतर्गत 195 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण मिलेंगे. सहायक उपकरण में ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, वैशाखी व श्रवण यंत्र दिए जा रहे हैं. मौके पर प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय मोरसराय राजीव कुमार सिंह, संसाधन शिक्षक शिवशंकर, दिनेश , प्रताप नारायण, सत्येन्द्र कुमार मिश्रा, जयगोविंद सिंह आदि मौजूद रहे.

आज बिक्रमगंज अनुमंडल के छात्रों को मिलेगा उपकरण

इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को बिक्रमगंज अनुमंडल के नासरीगंज के 12, दावथ के 13, राजपुर के 04, दिनारा के 11, कराकाट के 07, संझौली के 13, बिक्रमगंज के 05 बच्चों को सहायक उपकरण मिलेगा. वहीं 24 अप्रैल को सासाराम अनुमंडल के कोचस के 13, करगहर के 19, चेनारी के 12, नोखा के 06, शिवसागर के 24, सासाराम के 02 बच्चों को सहायक उपकरण मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version