जिले में उद्योग लगाने के लिए 562 लोगों को मिलेगा लोन

1056 प्रकार के उद्योगों के लिए पीएमइजीपी व पीएमएफएमइ में करें आवेदन

By ANURAG SHARAN | July 4, 2025 6:23 PM
feature

1056 प्रकार के उद्योगों के लिए पीएमइजीपी व पीएमएफएमइ में करें आवेदन फोटो-14- आशीष रंजन, उद्योग केंद्र महाप्रबंधक प्रतिनिधि, सासाराम नगर. जिले में उद्योग लगाने के लिए इस वित्तीय वर्ष 562 लोगों को लोन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उद्योग विभाग से संचालित पीएमइजीपी और पीएमएफएमइ योजना के तहत उद्योग लगाने के लिए लोग आवेदन कर सकते हैं. उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक आशीष रंजन ने बताया कि 1056 प्रकार के अधिक उद्योग लगाने के लिए आवेदन किया जा सकता है. पीएमइजीपी योजना के अंतर्गत विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) व सेवा (सर्विस) से संबंधित उद्योग लगाने के लिए 15 प्रतिशत से 35 प्रतिशत तक का अनुदान सरकार देती है. इस वर्ष जिले का लक्ष्य इस योजना के लिए 212 निर्धारित है. पीएमएफएमइ योजना के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण (फूड प्रोसेसिंग) से संबंधित उद्योग लगाने के लिए 35 प्रतिशत का कैपिटल अनुदान सरकार देती है. इस वर्ष जिले का लक्ष्य 340 निर्धारित किया गया है. इस योजना के अंतर्गत खाने-पीने से संबंधित उद्योग लगाने के लिए बैंक ऋण प्रदान करते हैं. इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोग अपने-अपने क्षेत्र के डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन (डीआरपी) से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं. उद्योग प्रबंधक ने बताया कि यह सभी डीआरपी लोगों को आवेदन करने में मदद करेंगे. इन्हें करें आवेदन सासाराम व डेहरी प्रखंड के लोग डीआरपी अरीन कुमार (मो-8486162890), सासाराम, कोचस व करगहर प्रखंड के लोग डीआरपी प्रिंस कुमार (मो-6205879079), नोखा, संझौली, नासरीगंज, राजपुर व डेहरी प्रखंड के लोग डीआरपी गौरव कुमार व राज कुमार (मो-7668688305 / 6201344301), बिक्रमगंज, दावथ, सूर्यपुरा व काराकाट प्रखंड के लोग डीआरपी ममता कुमार राय (मो- 9122736538), सासाराम, डेहरी, तिलौथू, अकोढ़ीगोला, नौहट्टा व रोहतास प्रखंड के लोग डीआरपी अजय कुमार चौधरी (मो- 6205491476), शिवसागर, चेनारी व करगहर प्रखंड के लोग डीआरपी जय प्रकाश सोनी (मो- 9801100802), कोचस, दिनारा व करगहर के लोग डीआरपी अरुण कुमार (मो – 8271003305) से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version