नोखा नगर के वार्ड नंबर एक में बांटे गये साढ़े छह सौ डस्टबिन

Sasaram news. नवविस्तारित वार्ड नंबर एक जबरा में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर नगर पर्षद के सभापति राधेश्याम सिंह, सिटी मैनेजर, प्रवीण कुमार ओझा व वार्ड पार्षद शिव कुमार चौरसिया ने लोगों के बीच डस्टबिन वितरण का शुभारंभ किया.

By ANURAG SHARAN | May 21, 2025 6:50 PM
feature

ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर नगर पर्षद ने की कवायद लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को किया गया जागरूक फोटो-16-वार्ड एक के लोगों के बीच डस्टबिन बांटते सभापति व अन्य. प्रतिनिधि, नोखा लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत नगर पर्षद क्षेत्र के नवविस्तारित वार्ड नंबर एक जबरा में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर नगर पर्षद के सभापति राधेश्याम सिंह, सिटी मैनेजर, प्रवीण कुमार ओझा व वार्ड पार्षद शिव कुमार चौरसिया ने लोगों के बीच डस्टबिन वितरण का शुभारंभ किया. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर नोखा नगर पर्षद नवविस्तारित वार्ड नंबर एक स्थित जबरा में तीन सौ 25 घरों में छह सौ 35 डस्टबिन वितरण या गया है. उन्होंने कचरा संग्रहण करने के लिए हरे व नीले रंग का डस्टबिन वितरित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कचरा संग्रहण करने के लिए तीन सौ पच्चीस हरा व तीन सौ पच्चीस नीला रंग का डस्टबिन वितरित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. सभापति ने लोगों से कहा की सभी लोग अपने वार्ड को स्वच्छ रखने मे अपना अहम योगदान दें. सूखा व गिलास कचरा को अलग-अलग करें और सुबह सिटी बजते ही स्वच्छता वाहन के डब्बे में बाल्टी का कचरा डाल दें, जिसे सफाई कर्मी निर्धारित जगह पर डंप कर देंगे. उसे रिसाइक्लिंग की जायेगी. उससे होने वाली आय से वार्ड को सुंदर रूप दिया जायेगा. इस मुहिम में सभी वार्ड के लोग एकजुट होकर एक सुंदर वार्ड का का निर्माण करें. इसके पूर्व सिटी मैनेजर ने उपस्थित वार्ड के लोगों को बताया कि लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक घर में दो डस्टबिन दिया गया है. इसमें सूखा व गीला कचरा को अलग अलग रखना है. गीला कचरा के डस्टबिन में सब्जी, फलों के छिलके बची हुई खाद्य सामग्री आदि रखना है. जिससे जैविक खाद बनाया जायेगा और सूखे कचरे के डस्टबिन में कांच के टुकड़े प्लास्टिक के बेकार सामान आदि वस्तुओं को रखना है. मौके पर वार्ड के लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version