8490 अभ्यर्थियों ने छोड़ी कार्यालय परिचारी की परीक्षा

Sasaram news. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) द्वारा विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यालय परिचारी पद के लिए रविवार को प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी.

By ANURAG SHARAN | May 11, 2025 7:20 PM
an image

डेहरी-सासाराम के 17 केंद्रों पर आयोजित हुई बीएसएससी की परीक्षा

अभ्यर्थियों ने समय प्रबंधन को बताया सबसे बड़ी चुनौतीफोटो-14- हाइस्कूल डेहरी परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकलते अभ्यर्थी.

प्रतिनिधि, डेहरी नगर/सासाराम ऑफिसबिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) द्वारा विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यालय परिचारी पद के लिए रविवार को प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी. डेहरी और सासाराम के कुल 17 केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा एक ही पाली में संपन्न हुई. परीक्षा में कुल 11056 अभ्यर्थियों में से 8490 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. केवल 2566 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को सुरक्षा और अनुशासन से जुड़ी कई प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ा. परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर जूता, मोजा, घड़ी, मोबाइल, पेन जैसे सभी वस्तुएं बाहर ही रखवाए जा रहे थे. महिला अभ्यर्थियों को कान की बाली, नाक की नथ, पर्स और माला तक बाहर रखने के निर्देश दिए गए थे. कई अभ्यर्थियों ने अपने साथ आए परिजनों को सामान सौंपकर जल्दी से प्रवेश किया, ताकि परीक्षा से वंचित न रह जाएं. परीक्षा केंद्रों पर तैनात कर्मी लगातार नियमों की जानकारी दे रहे थे. सहायक नोडल पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रोहित रौशन ने बताया कि अभ्यर्थियों की संख्या कम रही. सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई.

गणित ने लिया समय, हिंदी-सामान्य ज्ञान रहे संतुलित

11056 अभ्यर्थियों में से 2566 ने ही दी परीक्षा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version