डेहरी-सासाराम के 17 केंद्रों पर आयोजित हुई बीएसएससी की परीक्षा
अभ्यर्थियों ने समय प्रबंधन को बताया सबसे बड़ी चुनौतीफोटो-14- हाइस्कूल डेहरी परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकलते अभ्यर्थी.
प्रतिनिधि, डेहरी नगर/सासाराम ऑफिसबिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) द्वारा विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यालय परिचारी पद के लिए रविवार को प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी. डेहरी और सासाराम के कुल 17 केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा एक ही पाली में संपन्न हुई. परीक्षा में कुल 11056 अभ्यर्थियों में से 8490 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. केवल 2566 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को सुरक्षा और अनुशासन से जुड़ी कई प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ा. परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर जूता, मोजा, घड़ी, मोबाइल, पेन जैसे सभी वस्तुएं बाहर ही रखवाए जा रहे थे. महिला अभ्यर्थियों को कान की बाली, नाक की नथ, पर्स और माला तक बाहर रखने के निर्देश दिए गए थे. कई अभ्यर्थियों ने अपने साथ आए परिजनों को सामान सौंपकर जल्दी से प्रवेश किया, ताकि परीक्षा से वंचित न रह जाएं. परीक्षा केंद्रों पर तैनात कर्मी लगातार नियमों की जानकारी दे रहे थे. सहायक नोडल पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रोहित रौशन ने बताया कि अभ्यर्थियों की संख्या कम रही. सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई.
गणित ने लिया समय, हिंदी-सामान्य ज्ञान रहे संतुलित
11056 अभ्यर्थियों में से 2566 ने ही दी परीक्षा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू