तेज धूप से लोग हो सकते हैं हीट स्ट्रोक व डिहाइड्रेशन के शिकार

Sasaram news. अप्रैल के मध्य में ही जिले का तापमान करीब 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग ने लू और उमस के चलते हालत और खराब होने की चेतावनी दे दी है. पिछले वर्ष तेज गर्मी के कारण जिले में दर्जनों लोगों की हीट स्ट्रोक व डिहाइड्रेशन से मौत हो गयी थी.

By ANURAG SHARAN | April 19, 2025 6:07 PM
an image

तैयारी. सदर अस्पताल में बनाया गया है 10 बेडों का लू वार्ड

ए – सदर अस्पताल में बना लू वार्ड. प्रतिनिधि, सासाराम सदरअप्रैल के मध्य में ही जिले का तापमान करीब 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग ने लू और उमस के चलते हालत और खराब होने की चेतावनी दे दी है. पिछले वर्ष तेज गर्मी के कारण जिले में दर्जनों लोगों की हीट स्ट्रोक व डिहाइड्रेशन से मौत हो गयी थी. इस बार भी तेज गर्मी की शुरुआत हो गयी है. जब अप्रैल माह में ही इतनी तेज धूप है, तो तापमान लगातार बढ़ता ही जायेगा. इसकी जद में आने का छोटे बच्चे व वृद्ध पुरुष महिलाओं पर ज्यादा खतरा होता है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस तरह के मरीजों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में 10 बेडों का वार्ड तैयार कर दिया गया है. लेकिन, उसमें मरीजों के इलाज के लिए कितनी सुविधाएं शुरू की गयी हैं, ये मरीजों के पहुंचने के बाद ही पता चलेगा. वर्तमान समय में तेज गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक व डिहाइड्रेशन के मरीज अब तक इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंचे हैं. जब मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचेंगे, तो व्यवस्था की हकीकत सामने आयेगी. इन सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा भी अब तक स्वास्थ्य विभाग को कोई नोटिफिकेशन जारी नही किया है. समय रहते इस पर पहल करने की जरूरत है.

पीएचसी व सीएचसी में ग्लूकोज व ओआरएस की हो जाती है कमी

कागजों में सिमट कर रह जाता है जागरूकता अभियान

जिला प्रशासन की ओर से हर वर्ष गर्मी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए एडवाइजरी जारी की जाती है. लेकिन, यह अभियान केवल कागजों तक ही सिमट के रह जाता है. गांवों में लोगों तक न तो समय पर जानकारी पहुंच पाती है और न ही कहीं पेयजल स्टॉल लगाये जाते हैं. स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों और महिलाओं को गर्मी से बचाव के उपाय को लेकर जागरूक करने में रुचि नहीं दिखायी जाती है. इससे इसका ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को फायदा नही मिल पाता है.

सबसे ज्यादा मजदूरों पर पड़ता है गर्मी का असर

तैयार है स्वास्थ्य विभाग

फिलहाल तेज गर्मी की शुरुआत हुई है. इससे लोगों को बचाने के लिए सदर अस्पताल में 10 बेडों का लू वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा इमरजेंसी मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त संख्या में 108 एंबुलेंस उपलब्ध है. विशेष जानकारी के लिए मरीज हेल्पलाइन नंबर के रूप में अस्पताल उपाधीक्षक के मोबाइल नंबर 9973156901 पर संपर्क कर सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version