ग्रामीण बोले-सड़क पर अनियंत्रित होकर गुजर रहे बालू लदे वाहन फोटो-2- दरिहट में सड़क दुर्घटना के बाद सड़क जाम करते आक्रोशित ग्रामीण. प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला डेहरी-नासरीगंज पथ पर दरिहट गांव के दुर्गा मंदिर के समीप गुरुवार की देर शाम एक डंपर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक नासरीगंज थाना क्षेत्र के धनाव खालसा निवासी राम प्रसाद का बेटा छोटू कुमार बताया जाता है. घटना के तुरंत बाद 112 नंबर की पुलिस घायल युवक को लेकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल डेहरी गयी. जानकारी के अनुसार, युवक की स्थिति बेहतर हो रही है. युवक बाइक से अपनी ससुराल डेहरी जा रहा था. इस दौरान दरिहट मंदिर के समीप पीछे से एक डंपर धक्का मारते हुए भाग गया. डंपर के धक्के से युवक बाइक से सड़क के किनारे फेंका गया. इससे उसके मुंह और पैर में चोट लगी. वहीं, बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद मौके पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. करीब एक घंटा सड़क पर जाम रहा. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. ग्रामीणों का कहना था कि मुख्य सड़क से स्पीड ब्रेकर को हटा दिया गया है. इससे बालू ढोने वाले वाले ट्रक व डंपर अनियंत्रित स्पीड में सड़क पर दौड़ रहे हैं. इससे सड़क हादसा हो रहा है. 13 अप्रैल को स्थानीय बाजार में एक छह साल की बच्ची बालू लदे डंपर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. उसका इलाज वाराणसी ट्राॅमा सेंटर में चल रहा है. करीब पांच वर्ष पूर्व स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर जा रही दो छात्राओं को एक ट्रक ने रौंद दिया था. इससे दोनों की मौत हो गयी थी. ऐसे छोटे-बड़े कई सड़क हादसे हुए हैं. लेकिन, प्रशासन ने इससे सबक नहीं लिया है. गौरतलब है कि दरियट में मुख्य सड़क के किनारे दो माध्यमिक व एक प्राथमिकी स्कूल है. स्कूल के छुट्टी होने के दौरान एक साथ सैकड़ों बच्चे-बच्चियां सड़क पर आ जाते हैं. इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. लोगों का कहना है कि दुर्घटना को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाया जाना चाहिए. गांव में खासकर स्कूल के समीप स्पीड ब्रेकर जरूरी है. थानाध्यक्ष कुमारी नेहा सिन्हा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त किया गया है. घायल युवक के परिजनों के आवेदन देने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें