चलते ट्रक में बस ने पीछे से मारी टक्कर, 15 यात्री घायल

Sasaram news. थाना क्षेत्र के अउआ गेट के पास रविवार को चलते ट्रक में अनियंत्रित यात्री बस ने टक्कर मार दी. इससे करीब 15 यात्री घायल हो गये. घटना के बाद एनएचएआइ एंबुलेंस कर्मियों ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया.

By ANURAG SHARAN | April 20, 2025 6:49 PM
an image

सासाराम से कुदरा की ओर जाने के दौरान अउआ गेट के पास हुई घटना आधा दर्जन घायलों की हालत गंभीर, बेहतर इलाज के लिए सभी किये गये रेफर घायल यात्री रोहतास, कैमूर और गया जिले के फोटो- सदर अस्पताल में भर्ती घायल यात्री. प्रतिनिधि, शिवसागर थाना क्षेत्र के अउआ गेट के पास रविवार को चलते ट्रक में अनियंत्रित यात्री बस ने टक्कर मार दी. इससे करीब 15 यात्री घायल हो गये. घटना के बाद एनएचएआइ एंबुलेंस कर्मियों ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने इलाज कर करीब आधा दर्जन घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, यात्रियों से भरी बस भभुआ जा रही थी. जैसे ही अउआ गेट के पास पहुंची, तो चलते ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इसमें कैमूर जिले के अधौरा प्रखंड अंतर्गत बानोदाग गांव निवासी लोरिक यादव की पुत्री 15 वर्षीया किरण कुमारी, उनकी पत्नी 35 वर्षीया फूलन देवी, विजय यादव की 32 वर्षीया पत्नी सबिता देवी, रामपुर प्रखंड के रामपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार की 24 वर्षीया पत्नी प्रीति कुमारी, भगवानपुर के पड़री गांव निवासी 10 वर्षीय बेटा मंजीत कुमार, नोखा के शेखपुरवा गांव निवासी 55 वर्षीय श्रीनिवास चौधरी, सासाराम कंपनी सराय निवासी राकेश राय की 30 वर्षीया पत्नी छोटी कुमारी, शिवसागर के समहुता गांव निवासी 21 वर्षीय जयकिशोर चौधरी, करगहर प्रखंड के कुशडिहरा गांव निवासी 25 वर्षीय विकास कुमार, दिनारा के चेल्हरुआ गांव निवासी 50 वर्षीया माराछो देवी, गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के पलकी सखी गांव निवासी 20 वर्षीया गीता कुमारी समेत करीब 15 लोग घायल हो गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि सभी घायलों के परिजनों को घटना से अवगत करा दिया गया है. सभी घायलों की स्थिति सामान्य है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व बस को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version