फुटबॉल प्रतिभाओं की खोज के लिए चलेगा विशेष अभियान

Sasaram news. रोहतास जिला फुटबॉल संघ की वार्षिक आमसभा रविवार को इंडियन पब्लिक स्कूल माइको परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता पूर्व सचिव भारतीय महिला फुटबॉल टीम महेंद्रनाथ पांडेय ने की.

By ANURAG SHARAN | June 1, 2025 7:07 PM
an image

रोहतास जिला फुटबॉल संघ की वार्षिक आमसभा में लिया गया निर्णय आइपीएल व इंग्लिश प्रीमियर लीग के तर्ज पर फुटबॉल खिलाड़ियों की होगी नीलामी फोटो-27- बैठक में शामिल रोहतास फुटबॉल संघ के पदाधिकारी. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस रोहतास जिला फुटबॉल संघ की वार्षिक आमसभा रविवार को इंडियन पब्लिक स्कूल माइको परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता पूर्व सचिव भारतीय महिला फुटबॉल टीम महेंद्रनाथ पांडेय ने की. उन्होंने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि जिले में फुटबॉल प्रतिभाओं की खोज के लिए एक विशेष अभियान चलेगा. सभी स्कूलों, चाहे सरकारी हो या निजी, में खिलाड़ी चयन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इस वर्ष टीमों की संख्या 10 से बढ़ाकर 20 की जायेगी. महिला टीमों की संख्या भी दो से बढ़ाकर छह करने का फैसला लिया गया है. जिले के हर प्रखंड में फुटबॉल मैच आयोजित होंगे. इच्छुक खिलाड़ी 30 जुलाई तक पंजीकरण कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आइपीएल व इंग्लिश प्रीमियर लीग के तर्ज पर इस माह सासाराम में फुटबॉल खिलाड़ियों की नीलामी होगी. इसका उद्देश्य खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता देना और रोहतास को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है. 15 अगस्त, दो अक्तूबर व 26 जनवरी को न्यू स्टेडियम सासाराम में फुटबॉल मैच कराने का निर्णय लिया गया है. इससे पहले प्रखंडों के प्रत्येक गांव जहां खेल मैदान है, वहां जुलाई से मार्च तक फुटबॉल प्रतियोगिताएं करायी जायेंगी. साल में एक बार भारत स्तर पर विभिन्न राज्यों की टीमों के बीच प्रतियोगिता कराने का संकल्प लिया गया है. इस बार आई लीग आयोजित करने की योजना बनायी गयी है. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इसके साथ ही फुटबॉल खेल, मैदान व खिलाड़ियों की परेशानी सहित इसको हल करने के तरीकों पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गयी है. मौके पर भूतपूर्व सैन्य अधिकारी व सचिव जिला खेल संघ दामोदर सिंह, हॉकी प्रशिक्षक मनीष कुमार, गणितज्ञ नरेंद्र सिंह, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के पूर्व मैनेजर सरयू प्रसाद, आलोक पांडेय, इंडियन पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह, जिला फुटबॉल संघ के उप सचिव राहुल सिंह, गुरु कमेटी रायपुरचोर के प्रशिक्षक विमलेश सिंह, अंतरराष्ट्रीय कोच विजय प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, प्रकाश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version