फल गोदाम में लगी आग, हजारों रुपये का सामान जला

Sasaram news. स्थानीय बाजार स्थित एक फल गोदाम में शुक्रवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. हालांकि, अगल-बगल के दुकानदारों ने समय रहते देख लिया, लेकिन फिर भी हजारों रुपये की संपत्ति दुकानदार की जलकर राख हो गयी.

By ANURAG SHARAN | April 19, 2025 7:53 PM
an image

फोटो-26- घटनास्थल पर पहुंचा दमकल. प्रतिनिधि, तिलौथू स्थानीय बाजार स्थित एक फल गोदाम में शुक्रवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. हालांकि, अगल-बगल के दुकानदारों ने समय रहते देख लिया, लेकिन फिर भी हजारों रुपये की संपत्ति दुकानदार की जलकर राख हो गयी. दुकानदार मोहम्मद जावेद खान ने बताया कि यह दुकान अमरजीत कुमार गुप्ता की है, जिसमें ऊपर में होटल है और नीचे में उसका फल का होलसेल किया गया है. शॉर्ट सर्किट से शुक्रवार की रात दुकान में आग लग गयी. लोगों ने इसकी सूचना दी, फिर इसकी सूचना पुलिस को देने के बाद पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को भेजा. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन, तब तक दुकान में रखा डी-फ्रीजर, कूलर और पंखा जलकर खाक हो गया. इस संबंध में पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर शिकायत भी दर्ज करायी है. गौरतलब है कि तिलौथू बाजार में शॉर्ट सर्किट से दुकानों में आग लगने का सिलसिला पिछले एक महीने से चल रहा है. अभी 20 दिन पहले तिलौथू बाजार के साजिद ड्रेसेज में भी शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर पूरी दुकान खाक हो गयी थी. कई लाख रुपये की संपत्ति जली थी. इसके बाद भी दुकानदारों द्वारा दुकान में सेफ्टी नहीं रखी जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version