बुद्ध पूर्णिमा पर संपन्न हुआ नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह

Sasaram news. भगवान बुद्ध के जन्मोत्सव बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर कुशवाहा सभा भवन समिति के तत्वावधान में सोमवार को नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ.

By ANURAG SHARAN | May 12, 2025 6:20 PM
an image

सभी जाति-धर्मों के 12 जोड़े विवाह बंधन में बंधे, संतों और अधिकारियों ने दिया आशीर्वाद फोटो-24- निशुल्क सामूहिक विवाह समारोह में शामिल लोग. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस भगवान बुद्ध के जन्मोत्सव बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर कुशवाहा सभा भवन समिति के तत्वावधान में सोमवार को नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ. कुशवाहा सभा भवन में आयोजित समारोह में सभी जाति-धर्मों के करीब 12 जोड़ों का विवाह वैदिक विधि से कराया गया. वर-वधू के ठहरने, भोजन-पानी और अंगवस्त्र सहित सभी जरूरी इंतजाम समिति द्वारा निशुल्क किए गए थे. समारोह की अध्यक्षता भवन के अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह ने की, जबकि संचालन ट्रस्टी संरक्षक सत्यनारायण स्वामी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह झंडोत्तोलन के साथ हुई. इसके बाद बौद्ध भिक्षुओं द्वारा दीप जला कर बुद्ध वंदना, पूजा-अर्चना और खीर का प्रसाद वितरण किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पुलिस महानिरीक्षक रविशंकर छवि, पटना व्यवहार न्यायालय के जिला जज छेदी राम व सासाराम नगर निगम की उप मेयर सत्यवंती देवी ने दीप जलाकर विवाह समारोह का विधिवत उद्घाटन किया. कार्यक्रम में वर-वधुओं और उनके माता-पिता को अंगवस्त्र और माला अर्पण कर सम्मानित किया गया. विवाह संस्कारों को संत-महात्माओं व बौद्ध भिक्षुओं के आशीर्वाद से संपन्न कराया गया. इनमें प्रमुख रूप से महर्षि अंजनेश स्वामी, भंते धर्म चक्रधारी, बाबा लीलानंदपुरी, भंते कुलय चिंत और अन्य बौद्ध संत मौजूद रहे. समारोह में सामाजिक, धार्मिक और प्रशासनिक क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें योगेंद्र कुशवाहा, श्वेता देवी, रामायण पांडे, कमलेश सिंह, डॉ हरीश कुमार, डॉ अमित कुमार, सुग्रीव सिंह, संजय सिंह कुशवाहा, प्रेमचंद सिंह, रवि कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version