दुस्साहस. वर्ष 2018 में हुई थी शादी, शुरू से ही करता था मारपीट गड़ासे से किया ताबड़तोड़ वार, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी पुलिस फोटो -48- घटनास्थल पर मौजूद डीएसपी व अन्य, रोते-बिलखते परिजन. प्रतिनिधि, नासरीगंज थाना क्षेत्र के बलिया तातो टोले में शुक्रवार को एक सनकी पति ने अपनी क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. उसने अपनी पत्नी की गड़ासे से कई जगह वार कर हत्या कर दी. वहीं, इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित अपने एक पुत्री व एक पुत्र को लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं, मृतका की एक आठ माह की पुत्री अपनी मां के आंचल से खून से लथपथ होकर लिपटी हुई थी. पुलिस आरोपित पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वारदात की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे लोगों ने सनकी पति को फांसी देने की मांग अधिकारियों से की. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी कुमार संजय, इंस्पेक्टर कुणाल कृष्ण, थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआइ सुबोध कुमार, पीएसआइ रूपम कुमारी, डायल 112 की टीम व फोरेंसिक टीम मामले की छानबीन में जुट गये. मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के बलिया तातो टोला निवासी विकास कुमार यादव की 26 वर्षीया पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई है. विकास कुमार यादव की शादी वर्ष 2018 में राजपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव की रहने वाली सुनीता देवी से हुई थी. मृतका की दो पुत्री व एक पुत्र है. एक पुत्री शिवानी कुमारी (05), दूसरी पुत्री आठ महीने की संतोषी कुमारी व एक पुत्र शिवम कुमार (04) है. हत्यारा विकास दो भाइयों में बड़ा भाई है, जबकि छोटा भाई बाहर रहकर कमाता है. लोगों ने बताया कि हत्यारा विकास की जब से शादी हुई है, तब से अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट किया करता था. मृतका अपने माता-पिता की इकलौती थी. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. डीएसपी कुमार संजय ने बताया कि घटनास्थल से गड़ासे को बरामद कर लिया गया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया है. हत्यारे पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मृतका के परिजन के द्वारा अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें