प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

Sasaram news. आगामी 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काराकाट विधानसभा क्षेत्र के दौरे को लेकर बुधवार को पूरे इलाके में प्रशासनिक व राजनीतिक गतिविधियां तेज रहीं.

By ANURAG SHARAN | May 14, 2025 7:02 PM
an image

बिक्रमगंज पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, संजय झा व अन्य नेता

डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर सुबह 11:30 बजे घुसियांखुर्द में हुआ लैंड

आगामी 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काराकाट विधानसभा क्षेत्र के दौरे को लेकर बुधवार को पूरे इलाके में प्रशासनिक व राजनीतिक गतिविधियां तेज रहीं. इसी क्रम में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी हेलीकॉप्टर से बिक्रमगंज पहुंचे, जहां उनका हेलीकॉप्टर सुबह 11:30 बजे घुसियांखुर्द में लैंड हुआ. इस मौके पर एनडीए के कई वरिष्ठ नेता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. निरीक्षण कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री के साथ जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, एमएलसी निवेदिता सिंह, काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज, भाजपा नेता बलिराम मिश्रा, मदन वैश्य, मनीष रंजन, मालती कुशवाहा, जदयू की अरुणा सिंह, जिलाध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी, संजय वर्मा, विजय पटेल, भाजपा नगर अध्यक्ष नागेश्वर कुशवाहा और जिला पार्षद रेशमा सिंह सहित कई नेता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. उप मुख्यमंत्री का काफिला घुसियांखुर्द से सीधे काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोड़ारी पहुंचा, जहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के स्थल का निरीक्षण किया गया. इसके बाद सभी अधिकारी और नेता अनुमंडल कार्यालय बिक्रमगंज पहुंचे, जहां एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी उदिता सिंह ने की. इसमें जिला पुलिस आरक्षी पदाधिकारी रौशन कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की कोर सिक्योरिटी (जेड प्लस स्तर की सुरक्षा), हेलीपैड के निर्माण, जनसभा स्थल, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा बैरिकेडिंग की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की.

कार्यक्रम को लेकर अंतिम निर्णय में पहुंचा घुसियांखुर्द

अनुमंडल कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा बिक्रमगंज अनुमंडल के घुसियांखुर्द गांव में आयोजित की जायेगी. कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक सुरक्षा और सुविधाओं का निर्माण तय समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का यह दौरा लगभग दो घंटे चला. वह दोपहर करीब 1:30 बजे अपने हेलीकॉप्टर से वापस रवाना हो गये. उनके जाने के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पूरे दिन मंच निर्माण, सुरक्षा घेरा, ट्रैफिक डायवर्जन, मीडिया प्रबंधन आदि की तैयारियों का जायजा लेते रहे. इसको लेकर प्रशासनिक महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड में है. ज़िला प्रशासन द्वारा पीएमओ को विस्तृत प्रस्ताव और कार्यक्रम की लॉजिस्टिक रिपोर्ट भेजे जाने की जानकारी मिली. उम्मीद है कि जल्दी ही आने वाले दिनों में एसपीजी और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों का भी दौरा संभावित है.

समीक्षा बैठक में शामिल होने को लेकर नेता अधिकारी आमने-सामने

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version