जीविका के माध्यम से 250 पदों पर बहाली,1 अगस्त को लगेगा विशेष रोजगार शिविर

SASARAM NEWS. जीविका व ट्राइडेंट ग्रुप टेक्सटाइल कंपनी के संयुक्त प्रयास से 1 अगस्त 2025 को विशेष रोजगार शिविर लगेगा. यह शिविर उन युवाओं और युवतियों के लिए सुनहरा अवसर है, जो रोजगार की तलाश में हैं. इस शिविर के माध्यम से कुल 250 पदों पर बहाली की जायेगी.

By ANURAG SHARAN | July 30, 2025 4:58 PM
an image

शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, चयन प्रक्रिया में टेस्ट व साक्षात्कार शामिल

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस.

जीविका व ट्राइडेंट ग्रुप टेक्सटाइल कंपनी के संयुक्त प्रयास से 1 अगस्त 2025 को विशेष रोजगार शिविर लगेगा. यह शिविर उन युवाओं और युवतियों के लिए सुनहरा अवसर है, जो रोजगार की तलाश में हैं. इस शिविर के माध्यम से कुल 250 पदों पर बहाली की जायेगी. इच्छुक उम्मीदवार आदर्श जीविका संकुल स्तरीय संघ जानकी सदन प्रथम तल्ला संतोषी पथ गौरक्षणी सासाराम में पहुंचकर अपना दक्षता प्रमाणन करवा सकते हैं. इसकी जानकारी देते हुए रोजगार प्रबंधक प्रेम प्रकाश ने बताया कि इन रिक्त पदों में मशीन ऑपरेटर, सिलाई, कटाई, सिलाई मशीन ऑपरेटर, फिनिशर व पैकर शामिल हैं. इन पदों पर चयन की प्रक्रिया में कागजात सत्यापन, ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट, साइकोमेट्रिक टेस्ट व साक्षात्कार शामिल होंगे. चयन के लिए कुछ शर्तें अनिवार्य होंगी. इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गयी है. साथ ही उम्मीदवार की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच व न्यूनतम ऊंचाई 5 फीट 2 इंच होनी चाहिए. उम्मीदवारों को अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, 10वीं की मार्कशीट , प्रमाणपत्र व बैंक पासबुक लाना अनिवार्य होगा. चयनित उम्मीदवारों को 13,000 से 18,000 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा. इसके अलावा 50 प्रतिशत अनुदान दर पर भोजन की सुविधा, पीएफ, इएसआइ एवं मेडिक्लेम की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version