जिले में 2.63 लाख हेक्टेयर लक्ष्य निर्धारित, 70 प्रतिशत हुई रोपनी

SASARAM NEWS.खरीफ के सीजन में जिले के किसान प्रमुख रूप से धान की फसल करते हैं. इस विपणन वर्ष में जिले में धान की खेती का लक्ष्य 206329.06 हेक्टेयर निर्धारित किया गया है. इधर, मौसम के मिजाज के साथ धान की रोपनी की रफ्तार तेज हो गयी है.

By ANURAG SHARAN | July 26, 2025 3:50 PM
an image

दो-चार दिन में किसान शेष भूमि पर धान की रोपाई कर लेंगे.

प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण

खरीफ के सीजन में जिले के किसान प्रमुख रूप से धान की फसल करते हैं. इस विपणन वर्ष में जिले में धान की खेती का लक्ष्य 206329.06 हेक्टेयर निर्धारित किया गया है. इधर, मौसम के मिजाज के साथ धान की रोपनी की रफ्तार तेज हो गयी है. अब तक जिले में लक्ष्य के अनुपात करीब 70 प्रतिशत धान की रोपनी हुई है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार एक से 15 जुलाई तक धान की रोपाई का समय सही माना जाता है. लेकिन, देर से हो रही रोपनी पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. यही कारण है कि इन दिनों किसान धान की रोपाई में जुटे हैं. कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक जिले में करीब 70 फीसदी रोपाई हो चुकी है. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने बताया कि मौसम अनुकूल है. रोपनी की रफ्तार तेज है. दो-चार दिन में किसान शेष भूमि पर धान की रोपाई कर लेंगे.

प्रखंड लक्ष्य(हेक्टेयर में) आच्छादन प्रतिशत

अकोढ़ीगोला 6952 4200.40 60.42

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version