दो-चार दिन में किसान शेष भूमि पर धान की रोपाई कर लेंगे.
प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण
खरीफ के सीजन में जिले के किसान प्रमुख रूप से धान की फसल करते हैं. इस विपणन वर्ष में जिले में धान की खेती का लक्ष्य 206329.06 हेक्टेयर निर्धारित किया गया है. इधर, मौसम के मिजाज के साथ धान की रोपनी की रफ्तार तेज हो गयी है. अब तक जिले में लक्ष्य के अनुपात करीब 70 प्रतिशत धान की रोपनी हुई है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार एक से 15 जुलाई तक धान की रोपाई का समय सही माना जाता है. लेकिन, देर से हो रही रोपनी पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. यही कारण है कि इन दिनों किसान धान की रोपाई में जुटे हैं. कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक जिले में करीब 70 फीसदी रोपाई हो चुकी है. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने बताया कि मौसम अनुकूल है. रोपनी की रफ्तार तेज है. दो-चार दिन में किसान शेष भूमि पर धान की रोपाई कर लेंगे.
प्रखंड लक्ष्य(हेक्टेयर में) आच्छादन प्रतिशत
अकोढ़ीगोला 6952 4200.40 60.42
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू