परिजनों ने कहा-ससुराल वालों ने पीट-पीट कर मार डाला, प्राथमिक दर्ज फोटो-10- सरोज देवी का फाइल फोटो. प्रतिनिधि, चेनारी शाहपुर गांव में एक महिला का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान उक्त गांव निवासी संतोष पाल की पत्नी सरोज देवी के रूप में की गयी. मृतका के छोटे भाई उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत जमानिया थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी मुन्ना पाल के पुत्र पिंटू पाल ने स्थानीय थाने में प्राथमिक दर्ज करायी है. प्राथमिकी मे बताया है कि विगत आठ मई को करीब 2:00 बजे ससुर रामप्रसाद पाल द्वारा बहन को घर से अचानक गायब होने की सूचना दी गयी थी. हमलोग आये. खोजबीन के बाद के दौरान शाम के करीब 4:00 बजे नहर के बाहर स्थित झाड़ी के पास मेरी बहन का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. मेरी बहन की हत्या उसके परिवारवालों ने ही ईंट, पत्थर, लाठी-डंडे से पीट कर की है. साक्ष्य मिटाने के लिए शव को गांव के एक किलोमीटर दूर गजराढ छावनी के पूर्व नहर के बाहा स्थित नाले की बगल में झाड़ी में छुपा दिया था. शव को ईंट पत्थर लाठी डंडे से पीटा गया था, जो शरीर पर चोट के कई जगह निशान थे. चेहरा पहचान ना आये, इसे लेकर चेहरे को ईंट-पत्थर से कुचला गया था. इस घटना में परिवार के सदस्य पति संतोष पाल, भसुर बजरंगी पाल, भसुर तेजपत्ति पाल, भतीजा हीरा पाल शामिल है. हत्या किन करण से की गयी है, इसकी जानकारी नहीं दी गयी है. मृतका की बड़ी बेटी 14 वर्षीया प्रियंका कुमारी अपनी मां के शव को पकड़ कर फूट-फूट कर रोने लगी. छोटी 10 वर्षीया प्रिया कुमारी, बेटा आठ वर्षीय नीतीश कुमार मां की मौत के बाद बिलख बिलख रो रहे थे. सभी बच्चों को गांव की महिलाएं संभाल रही थीं. सभी बच्चे गांव के ही स्कूल में पढ़ाई करते हैं. मौत के बाद पूरे घर में सन्नाटा पसरा हुआ है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मृतका के भाई के आवेदन मिला है. उक्त आवेदन पर प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है
संबंधित खबर
और खबरें