नारी एक सपना नहीं, बल्कि एक संपूर्ण कहानी

शुक्रवार को उसरांव स्थित महादलित टोला में नारी सशक्तीकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया

By ANURAG SHARAN | August 1, 2025 3:28 PM
an image

कोचस. राजमुनी देवी चंद्रधर राय महाविद्यालय नौंवा में एनएसएस द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर के तीसरे दिन शुक्रवार को उसरांव स्थित महादलित टोला में नारी सशक्तीकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया. कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवकों व सेविकाओं के साथ गायत्री परिवार से पहुंची मुख्य वक्ता नीतू देवी व संगीता देवी ने महादलित महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि नारी एक सपना नहीं, बल्कि एक कहानी है. इसे दरकिनार कर एक अच्छे समाज का निर्माण नहीं किया जा सकता है. भारत की महिलाएं स्वास्थ्य, आर्थिक स्वतंत्रता, राजनीतिक भागीदारी और सामाजिक न्याय के क्षेत्रों में अग्रसर है. महिलाओं के बिना व्यक्तिगत, परिवारिक, सामाजिक और आर्थिक विकास की परिकल्पना असंभव है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने भी महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कई योजनाएं और कार्यक्रम शुरु किया है. इसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, महिला शक्ति केंद्र, राष्ट्रीय महिला कोष आदि शामिल हैं. इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो रम्भा कुमारी ने कहा कि नारी सशक्तीकरण के माध्यम से ही महिलाओं को उनके अधिकारों और अवसरों के लिए जागरूक करते हुए उन्हें सशक्त बनाती है. यह न केवल महिलाओं के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए फायदेमंद है. इससे पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व सेविकाओं ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया. मौके पर प्रो भानू प्रताप सिंह, रामाशंकर सिंह, विनय कुमार सिंह, सिंपल कुमारी, कंचन कुमारी, ब्यूटी कुमारी, राधे पाल, नाजिया खातून, साबा खातून, सुगंधी कुमारी, जूही कुमारी, सृष्टि कुमारी सहित दर्जनों स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. ……नारी सशक्तीकरण कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने चलाया जागरूकता अभियान

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version