कोआथ नगर पंचायत के मझौली गांव की घटना प्रतिनिधि, सूर्यपुरा. दावथ थाना क्षेत्र के कोआथ के मझौली गांव में आहर में डूबने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी राजेश कुमार के 25 वर्षीय पुत्र बुधवार की दोपहर में किसी काम से आहर की तरफ गया था. वहां नीरज कुमार का अचानक पैर फिसल गया. इसके कारण आहर में डूबने से उसकी मौत हो गयी. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक युवक की माता व अन्य परिजन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें