सासाराम न्यूज : जख्मी युवक के घर से ही कट्टा व खोखा बरामद
By GAURI SHANKAR | March 16, 2025 8:45 PM
सासाराम न्यूज : जख्मी युवक के घर से ही कट्टा व खोखा बरामद
सासाराम ग्रामीण.
अगरेर थाना क्षेत्र के गरूणा गांव में शुक्रवार की शाम एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली को मार दी. इसमें युवक जख्मी हो गया. हालांकि, इस घटना के बाद जख्मी युवक के ही घर से एक कट्टा व खोखा बरामद हुआ है. जख्मी युवक गांव निवासी स्व. गोरखनाथ तिवारी का 40 वर्षीय पुत्र चंदन तिवारी उर्फ नागेश्वर नाथ तिवारी बताया जा रहा है. इसकी जानकारी अगरेर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम सूचना मिली कि गरूणा गांव में एक युवक को गोली लगी है. युवक जख्मी हो गया है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस बल भेजा गया. जख्मी युवक को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. उन्होंने बताया कि जख्मी युवक ने बयान में कहा कि घर में बैठ कर कुछ कार्य चल रहा था. उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी. हालांकि, पुलिस जांच में जुटी है.
उठ रहे सवाल
गरुणा गांव में शुक्रवार को घटना के बाद जख्मी युवक के घर से ही कट्टा व खोखा बरामद हुआ है. अब सवाल उठता है कि क्या अपराधी घटना को अंजाम देकर प्रयुक्त हथियार घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग गये या फिर मामला कुछ और है.
गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुटी है. क्योंकि, घटना युवक के घर में हुई. कट्टा व खोखा भी घर से बरामद हुआ है. उसके बाद गोली मारने के मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. कहीं ऐसा तो नहीं कि युवक ने ही खुद से गोली मार ली या फिर अवैध हथियार में गोली लोड करने के दौरान घटना घटित हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक बिंदु पर जांच चल रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .