रोशन, राहुल और राज के धमाके से एबी डेक्कन्स, चैलेंजर्स और टाइगर्स की जीत

Sasaram news. स्व. रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का 13वें दिन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का गवाह बना. चार मैचों में चार टीमें विजयी रहीं, जहां बल्ले से रोशन, राहुल और राज रोशन का जलवा देखने को मिला.

By ANURAG SHARAN | June 15, 2025 7:34 PM
feature

स्व. रामजी सिंह नाइट क्रिकेट में एबी पैंथर्स ने भी दिखाया दम

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिसस्व. रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का 13वें दिन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का गवाह बना. चार मैचों में चार टीमें विजयी रहीं, जहां बल्ले से रोशन, राहुल और राज रोशन का जलवा देखने को मिला. वहीं, गेंद से सात्विक, अनुराग और पुनीत गुप्ता ने विपक्षियों को बैकफुट पर धकेल दिया. इन मुकाबलों ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया. पहला मुकाबला मे सात्विक ने पैंथर्स को 19 रन से जीत दिलायी. दिन का पहला मुकाबला एबी पैंथर्स और एबी जूपिटर्स के बीच खेला गया. टॉस जीतकर जूपिटर्स ने गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पैंथर्स की शुरुआत मजबूत नहीं रही, लेकिन सात्विक ने 24 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 37 रन ठोके और वीर ने 19 रन जोड़े. पूरी टीम ने 7 विकेट पर 100 रन बनाये. जवाब में जूपिटर्स की ओर से अंश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि श्रेयस को 2 सफलता मिली. लक्ष्य का पीछा करते हुए जूपिटर्स की बल्लेबाजी धीमी रही. अंश ने 41 गेंदों पर 26 रन बनाए और आलोक ने 17 रन जोड़े, लेकिन रन गति धीमी होने के कारण टीम 81 रन पर ही रुक गई. सात्विक ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 2 विकेट लिये. सुशांत और विनीत को भी 1-1 विकेट मिला. सात्विक को मैन ऑफ द मैच, वीर को गेम चेंजर और बेस्ट फील्डर जबकि अंश को बेस्ट इकोनॉकी का पुरस्कार मिला. सभी मुकाबलों में अंपायरिंग की जिम्मेदारी आलोक कुमार, बिट्टू कुमार, विजय कुमार और पवन हरिशरण ने निभायी. स्कोरर के रूप में चंदन और पुनीत चौबे उपस्थित रहे जबकि उद्घोषणा की जिम्मेदारी अभिनव और आशीष ने निभायी. टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह काबिल-ए-तारीफ रहा.

रोशन के नाबाद 68 रन, डेक्कन्स की आठ विकेट से जीत

राहुल-प्रिंस की जोड़ी ने 10 विकेट से दिलायी जीत

राज रोशन की 59 रन की पारी, टाइगर्स की 29 रन से जीत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version