सासाराम: नाबालिग बच्ची का यौन उत्पीड़न करने का आरोपी गिरफ्तार
Sasaram: बिहार के रोहतास जिले में 9 वर्षीय बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में 45 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
By Prashant Tiwari | September 14, 2024 9:11 PM
बिहार के रोहतास जिले में नौ वर्षीय बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 45 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना नौ सितंबर को सासाराम के सूर्यपुर थाना क्षेत्र में घटी। उन्होंने बताया कि जिस समय बच्ची के साथ यह कृत्य किया गया उस दौरान वह अपने घर के बाहर खेल रही थी।
परिजनों की शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई
कुमार ने कहा, “आरोपी ने बच्ची को अकेला खेलते देखा और वह उसे एक सुनसान जगह पर ले गया जहां उसने उसका यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता के परिजनों ने बृहस्पतिवार को पुलिस से संपर्क किया।” उन्होंने कहा, “परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया गया तथा मामला दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच जारी है।’
यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .