सिंगल यूज प्लास्टिक रोकने में प्रशासन की कार्रवाई सुस्त

Sasaram news. सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी नगर पंचायत क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. इसके विरुद्ध कार्रवाई करने में नगर प्रशासन की कार्यप्रणाली सुस्त पड़ी हुई है.

By ANURAG SHARAN | June 7, 2025 4:44 PM
feature

नगर पंचायत क्षेत्र में निर्देशों का कोई अनुपालन नहीं, धड़ल्ले से हो रहा इस्तेमाल फोटो-1- बस पड़ाव स्थित सब्जी मंडी में प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करते दुकानदार. प्रतिनिधि, कोचस. सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी नगर पंचायत क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. इसके विरुद्ध कार्रवाई करने में नगर प्रशासन की कार्यप्रणाली सुस्त पड़ी हुई है. बताया जाता है कि पिछले दिनों विश्व पर्यावरण दिवस पर सूबे के शहरी और ग्रामीण इलाकों में एक अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश जारी किया गया था. इसमें दुकानों से प्लास्टिक जब्त करने के साथ जुर्माना वसूल किया जाना था. लेकिन, सरकार के निर्देशों को अमलीजामा पहनाने वाले अधिकारियों के ढुलमुल रवैये के कारण यह अभियान पूरी तरह असफल नजर आ रहा. नतीजतन, शहर में विभिन्न दुकानों पर धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. बिहार विकास मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष खेदन प्रसाद सिंह, देवमुनि सिंह, सुरेंद्र दुबे, मुन्ना तिवारी, नरेंद्र जोशी आदि का कहना है कि शहर में किराना दुकानों से लेकर फल-सब्जी की दुकानों पर धड़ल्ले से एकल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है. लोगों की मानें, तो नगर पंचायत क्षेत्र के लोग अब तक इसके दुष्प्रभाव से पूरी तरह अनभिज्ञ हैं, जबकि इसके इस्तेमाल से जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. नगर प्रशासन की लापरवाही के कारण शहर में अब तक जन जागरूकता अभियान नहीं चलाया गया, जबकि इसके दुष्प्रभाव से लोगों को जागरूक करना नितांत आवश्यक है. लोगों के अनुसार, शहर में कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. इस संबंध में नगर इओ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि समय-समय पर अभियान चलाकर एकल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version